उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2023 [Udyog Aadhaar Registration For MSME]

Udyog Aadhaar Registration: भारत सरकार द्वारा उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक नई वेबसाइट पहले ही शुरू की दी गयी थी। यह वेबसाइट हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर, 2015 को शुरू की गई थी। अब अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरू करने के लिए आप UAM वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से सबंधित कुछ और जानकारी बताने जा रहे है। (Udyog Aadhaar Registration) यदि आप उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से सबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपसे निवेदन है कि इस लेख को अंत तक पढ़े।

Udyog Aadhaar Registration

अगर कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा व्यापार शुरू करता है तो उसे सबसे पहले उद्योग रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है तभी वह उद्योग व्यापार शुरू कर सकता है लेकिन उद्योग आधार मेमोरेंडम बनवाने के लिए उसको यहां वहां के चक्कर काटने पड़ते हैं। 

Udyog Aadhaar Registration लेकिन आप किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड बनवाने लेने के लिए यहां-वहां के बाहर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है|आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हमारे देश के वित् मंत्री जी ने ,लघु और मध्यम उद्योगपतियों के लिए एक नई घोषणा की है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से MSME क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (लघु और मध्यम ) व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

(Udyog Aadhaar Registration) यदि कोई आवेदक खुद का व्यापार ,व्यवसाय आदि करना चाहते है तो वह इस UAM वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है । कोई भी व्यवसायी या उद्योगपति UAM वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

Highlights Of Udyog Aadhaar Registration

Article aboutUdyog Aadhar Registration
Launched byMr. Narendra Modi
Managed byMinistry of Micro, Small & Medium Enterprises
Launched date15th September, 2015
Application ModeOnline
BeneficiaryCitizens of the country
Official websitehttps://udyamregistration.gov.in/

उद्योग आधार का उद्देश्य 

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश भर में बहुत से लोग ऐसे है जो अपना खुद का व्यापार  करना चाहते है लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना व्यवसाय नहीं कर पाते। इस परिस्थति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया यूएएम वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड में कर दिया है। 

(Udyog Aadhaar Registration) इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देश के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और सरकार द्वारा देश के लोगो को खुद का व्यापार करने के लिए आर्थिक सहायता भी की जाएगी। 

MSME की परिभाषा- MSME Definition

MSME Definition 1
  • माइक्रो एंटरप्राइज (Micro)– वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
  • स्मॉल एंटरप्राइज (Small)– वह उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
  • मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium)– वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है

Benefits Of Udyog Aadhaar Registration Online- उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ 

  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होने से कालाबाजारी कम होगी।
  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होने से आपकी समय की बचत होगी।
  • उद्योग आधार ऑनलाइन हो जाने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
  • उद्योग आधार ऑनलाइन होने से कोई भी व्यक्ति हो अमीर या गरीब उद्योग आधार का सर्टिफिकेट बनवा सकता है।
  • Udyog Aadhaar ऑनलाइन आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

उद्योग आधार पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार की छवि
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
  • बैंक विवरण

उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए नए नियम

  • केंद्र सरकार द्वारा 26 जून 2020 उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए नए नियम बनाये हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं।
  • आवेदन अब सिर्फ अपने आधार नंबर और Self Declaration के जरिये अपनी नई फर्म के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं।
  • आपने अपनी जिस भी enterprise का रजिस्ट्रेशन करवाया हैं उसका सत्यापन आपके पैन नंबर और GSTIN के आधार पर किया जाता हैं।
  • सरकार के अनुसार अब MSME को उद्योगम के नाम से जाना जायेगा। (Udyog Aadhaar Registration) क्योंकि सरकार का ऐसा मानना हैं की यह शब्द उद्यम से काफी मिलता झूलता हैं। इसके अलावा अब पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया कहा जायेगा।
  • जो भी उद्यमी अपना फॉर्म का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता हैं वो अब ऑनलाइन माध्यम से करवा सकते हैं।

उद्योग आधार की पंजीकरण प्रक्रिया- Udyog Aadhaar Registration Process 2023

  • Registration करने के लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर इस होम पेज पर आपको Register here के नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का ऑप्शन दिखाई देगा।

Also, Check Others’ Post

Leave a Comment