Rajasthan Gargi Puraskar Yojana-: नमस्ते ! मित्रो आज हम बात करेंगे गार्गी पुरस्कार योजना के बारे में जैसा की दोस्तों मैने आपको हमारे पहले वाले लेख में बताया है की राजस्थान राज्य एक ऐसा राज्य है जो की आये दिन नई-नई योजना Launch करता है। इस योजना का अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा ONLINE APPLY के लिए ONLINE PORTAL को शुरू करने जा रहे है इस योजना के तहत कुछ दिन बाद छात्राओं को OFFLINE APPLY करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब से छात्र-छात्राओं घर बैठे आराम से OFFICIAL WEBSITE के द्वारा APPLY कर सकते है। आप इस योजना का लाभ ONLINE उठा सकते है। राजस्थान राज्य के छात्र-छात्रों आज हम आपको अपने इस लेख में माध्यम से ONLINE APPLY करना बताएंगे आप हमारे इस लेख को शरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े।
Contents
- 1 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
- 2 गार्गी पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया आरंभ
- 3 Gargi Puraskar Scheme Highlights
- 4 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
- 5 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य
- 6 GARGI PURSKAR SCHEME के लाभ
- 7 गार्गी पुरस्कार आवेदन के दस्तावेज़
- 8 ONLINE APPLY आवेदन से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश
- 9 GARGI PURSKAR SELECTION PROCESS
- 10 Senior Class
- 11 JUNIOR CLASS
- 12 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana में OFFLINE APPLY
- 13 Gargi Puraskar ONLINE APPLY करने का PROCESS
- 14 APPLY FORM PRINT करने का PROCESS
- 15 APPLY FORM की स्थिति देखने का PROCESS
- 16 APPLY FORM UPDATE करने का PROCESS
- 17 संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र DOWNLOAD करने का PROCESS
- 18 दिशा निर्देश देखने का PROCESS
- 19 APPLY हेतु दिशा निर्देश देखने का PROCESS
- 20 Contact Information
- 21 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana क्या है ?
- 22 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana किस दिन दिया जाता है ?
- 23 गार्गी पुरस्कार योजना कोनसे राज्य की है ?
- 24 गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य ?
- 25 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के लिए important DOCUMENT क्या-क्या होंगे ?
- 26 गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?
- 27 गार्गी पुरस्कार योजना के क्या-क्या लाभ है ?
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के तहत छात्राओं को माध्यमिक स्तर पर 10 वी कक्षा की परीक्षा में 75% अंको या उससे अधिक अंको के आने पर और अगली कक्षा प्रवेश लेने पर उन्हें राजस्थान सरकार के द्वारा 3000 रूपये पुरस्कार राशि के रूप में दिया जाता है। उससे गार्गी पुरस्कार योजना के नाम से जाना जाता है।
और वे छात्राएं जो 12 वी कक्षा में 75% या उससे ऊपर अंक लेकर आती है उन्हें 5000 रुपए की धनराशि मिलती है। पुरस्कार लेने के लिए उन छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश लेना होगा यदि वे 11वी और 12वी कक्षा में प्रवेश नहीं लेते है तो उन्हें पुरस्कार का कोई भी लाभ नहीं मिलगा।
गार्गी पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया आरंभ
अब हम बात करेंगे दोस्तों गार्गी पुरस्कार APPLY PROCESS की इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि विद्यार्थी के खाते में दाल दी जाती है। ठीक वैसे ही इस बार भी दाल दी जाएगी सरकार द्वारा 2020-21 के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के गार्गी पुरस्कार आवेदन आरंभ हो गए हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन किसी भी Cyber Cafe या फिर E -MITRA KIOSK से किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन शाला दर्पण राजस्थान की OFFICIAL WEBSITE से भी किया जा सकता है।
- Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के तहत पहली तथा दूसरी Installment के पैसे लेने के लिए छात्रों के द्वारा APPLY किया जा रहा है। इस योजना के लिए वह सभी छात्र जिनके 10th और 12th में 75% या से अधिक अंक प्राप्त किये है वह सब लाभ उठा सकते है।
- यह पुरस्कार प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन दिये जाते है 18 January 2022 से इस योजना के तहत ONLINE APPLY करने का Process शुरू हो गया है। ONLINE APPLY करने के बाद ONLINE PRINT की Hard Copy कार्यालय में जमा करवानी जरूरी है।
- Gargi Puraskar Yojana के तहत जिला मुख्यालय और पंचायत समिति स्तर पर पुरस्कार दिया जाता है।
Gargi Puraskar Scheme Highlights
योजना का नाम |
GARGI PURSKAR YOJA 2022 |
इनके द्वारा LAUNCH की गयी |
राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी तथा 12 वी छात्राये |
दी जान वाली धनराशि |
10 वी पास छात्रा को 3000 रूपये ,12 वी पास छात्रा को 5000 रूपये |
OFFICIAL WESITE | http://rajsanskrit.nic.in/ |
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत देने वाली धनराशि 5000 रूपये और 3000 रूपये इस बार 29 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी के दिन चुनी हुई छात्राओं को सम्मानित करते हुए दी जाएगी तथा छात्राओं को सहायता राशि के साथ-साथ Certificate भी दिया जाएगा।इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की बालिकाओं को आगे पढ़ने के लिए बढ़ावा देने के लिए की गयी।
Rajasthan Gargi Puraskar yojnaa तहत शिक्षा विभाग, राजस्थान के अधिकारी उन छात्राओं की लिस्ट, पुरस्कार राशि के चेक एवं Certificate बालिका शिक्षा Foundation, जयपुर के द्वारा चुने जाएंगे।
7 February 2020 को प्रदेश भर में गार्गी पुरस्कार वितरित किये जायेंगे । राज्य के पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय पर होने वाले समारोह में इस बार 1,45,973 बालिकाओं को 56.79 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी।
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य
अब हम बात करेंगे उद्देश्य की हमारे राजस्थान राज्य में ऐसी बहुत सी बालिकाएं है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाती। और अपने राजस्थान राज्य में ऐसे बहुत सारे लोग है जो लड़का और लड़की में भेद भाव करते है और लड़कियों को आगे नहीं बढ़ने देते है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान सरकार गार्गी पुरस्कार योजना शुरू की थी । राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उनके सपनो को पूरा करना। उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इस योजना के माध्यम से लड़कियों को अधिक अंक लाने पर धनराशि प्रदान करना है।
GARGI PURSKAR SCHEME के लाभ
- गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ राजस्थान शिक्षा बोर्ड में 10वी और 12वी कक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को मिलेगा।
- राजस्थान की लड़कियों को 10 वी कक्षा में 75 %या उससे अधिक अंक लाने पर 3000 रूपये की धनराशि दी जाएगी और 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंक या इससे अधिक अंक
- प्राप्त करने वाली लड़कियों को 5000 रूपये की धनरशि दी जाएगी |
- इस योजना से लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और उनके सपने पुरे होंगे
- इस योजना के माध्यम से राज्य की अधिक से अधिक लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि छात्राओं को CHECK के जरिये से दी जाएगी|
गार्गी पुरस्कार आवेदन के दस्तावेज़
- आवेदिका राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
- आवेदिका के 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
- इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों उठा सकती है |
- छात्रा के पास SCHOOL Certificate होना चाहिए।
- आवेदिका का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- Passport Size Photo
ONLINE APPLY आवेदन से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश
यह सब कुछ आज आपने इस लेख के जरिये जाना है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा। अगर आपको इस लेख में कुछ समझ नहीं आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे इस लेख को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,इत्यादि तक शेयर करना न भूले। मैं खुशबू देवतवाल आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूँ| कि आपने हमारे लेख को पूरा पढ़ा । और आपने अपना कीमती समय इसे पढ़ने में लगाया। एक बार फिर से दिल से धन्यावद !
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana क्या है ?
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana किस दिन दिया जाता है ?
गार्गी पुरस्कार योजना कोनसे राज्य की है ?
गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य ?
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के लिए important DOCUMENT क्या-क्या होंगे ?
आवेदिका के 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों उठा सकती है |
छात्रा के पास SCHOOL Certificate होना चाहिए।
आवेदिका का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर
गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?
गार्गी पुरस्कार योजना के क्या-क्या लाभ है ?
राजस्थान की लड़कियों को 10 वी कक्षा में 75 %या उससे अधिक अंक लाने पर 3000 रूपये की धनराशि दी जाएगी और 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंक या इससे अधिक अंक
प्राप्त करने वाली लड़कियों को 5000 रूपये की धनरशि दी जाएगी |
इस योजना से लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और उनके सपने पुरे होंगे |