Meri Fasal Mera Byora 2023 [मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल]

Meri fasal Mera Byora आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना “Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ” के बारे में आपसे सम्पूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे है। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की शुरुआत 5 जुलाई 2019 में की।

Meri Fasal Mera Byora 2023 – किसान फसल पंजीकरण

इस Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत मुख्य रूप से किसानो के लिए की गयी है। (मेरी फसल मेरा ब्यौरा) इस योजना के अंतर्गत किसान लोगो को खेती सम्बंधित सभी सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जाती है। परन्तु इस वर्ष इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने राज्य के सभी किसान लोगो से उनकी फसले जैसे अनाज (गेहू ) और सरसो खरीदेगी। 

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गयी इस Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के लिए आवशयक दस्तावेज, पात्रता, इस योजना का उदेश्य, और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

Aim Of The Meri Fasal Mera Byora 2023 – मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य 

हरियाणा राज्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के ऑनालाइन व सूचना प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए और हरियाणा के लिए उनके Digitalization के विजन को पूरा करने के लिए राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सभी फसलों का ब्यौरा Online Portal के ऊपर दर्ज करवाने की सुविधा का शुभआरम्भ किया है। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ‘Meri Fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ’ नामक पोर्टल को लॉन्च किया है।

हरियाणा के किसान खरीफ की फसलों का ब्यौरा Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज करवाने से सम्बंधित सभी कार्य गांवों के विभिन क्षेत्रों में स्थित सामान्य जन सेवा केंद्रों के VLE (Village Level Entreprenure) होंगे। इसके लिए किसानो को 5 रुपये प्रति खेवट की दर से भुगतान करना होगा।

Benefits Of Meri Fasal Mera Byora Portal – मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लाभ

Benefits Of Meri Fasal Mera Byora Portal
  • राज्य में बोई जाने वाली सभी फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और राज्य की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा में राज्य स्तरीय फसल ई-सूचना नामक एक वैब पोर्टल लॉन्च किया है।
  • इस वेब पोर्टल में कार्यरत वीएलई के सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवाया जायेगा।
  • VLE के द्वारा किए जाने वाले इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार (मेरी फसल मेरा ब्यौरा)  सभी अधिकारियो के खाते में सीधा भुगतान करेगी।
  • VLE के अलावा यदि किसान लोग अपने स्तर पर स्वयं इंटरनेट के माध्यम से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (www.fasalhry.in) को खोलकर भी अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आने वाली सभी सूचनाओं को राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ सांझा किया जाएगा।
  • इस पोर्टल पर किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सारी जानकारियों को किसी अन्य कानूनी क्लेम के लिए प्रयोग में नहीं लिया जा सकेगा ।
  • इसके साथ ही किसानो की जमाबंदी से जुड़ा हुआ सभी डाटा भी पटवारियों के द्वारा इस पोर्टल पर सांझा किया जाएगा।
  • सरकार के द्वारा चली गयी इस Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से प्रदेश के सभी किसानों की फसलों की खरीद की प्रक्रिया ओर भी सरल हो जाएगी।
  • इस पोर्टल पर खरीफ की फसलों का ब्यौरा भी किसान ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा देख सकते हैं ।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा – Highlights

योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा 2023
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
लाभार्थीराज्य के किसान
योजना का उद्देश्यकिसान और खेत का पंजीकरण
विभागकृषि विभाग
आवेदन मोड़ऑनलाइन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन31 जनवरी तक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fasal.haryana.gov.in/

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 – Important Documents Required

  •  इस पोर्टल के तहत आवेदन करते समय आवेदक के पास उनका आधार कार्ड होना चाहिए।
  •  इसके साथ ही आपको जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा नंबर, खसरा नंबर देख कर भरें।
  •  आपको फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय आदि पता होना चाहिए।
  •  पास बैंक की पासबुक की कॉपी भी होनी चाहिए।

Meri Fasal Mera Byora 2023 पात्रता – Eligibility Criteria 

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • अपने खेत का अभिलेख
  • खसरा खतौनी का नंबर मुरब्बा नंबर खसरा नंबर
  • जमीन का रकबा

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल  पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

  • हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे
  • आपके सामने होम पेज पर पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • आपके सामने एक नया Webpage open हो जायेगा जिसमे आपको अपने मोबाइल No डालने है।
  • फिर आपके पास एक OTP आएग। अपना OTP दर्ज करे।
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने परिवार पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी।
  • अगर पहचान पत्र नहीं है तो आप अपना आधार नंबर भी डाल सकते है।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म को पूरा भरे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
  • इस तरह आप ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
  • इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती 

Registration Form कैसे Print करे? फसल पंजीकरण

  • आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद पंजीकरण प्रिंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  •  फिर आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जायेगा।
  •  आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर , और बैंक खता दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको प्रिंट करे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • आपके सामने आपका विवरण आ जायेगा।
  • आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद बैंक विवरण बदलें को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जायेगा।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर , और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा
  • आप अपनी बैंक डिटेल्स आसानी से बदल सकते है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या हैं बताइये?

इस Meri fasal Mera Byora 2023 or मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत मुख्य रूप से किसानो के लिए की गया । इस योजना के अंतर्गत किसान लोगो को खेती सम्बंधित सभी सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जाती है। परन्तु इस वर्ष इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने राज्य के सभी किसान लोगो से उनकी फसले जैसे अनाज (गेहू ) और सरसो खरीदेगी।  

मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले किसान अनुभाग पर जाएँ।…… आपके सामने एक नया पृष्ठ आ जायेगा।…….. अब अपना मोबाइल नंबर भरें और लॉगिन करें।…. आपके मोबाइल नंबर पर OTP नंबर आएगा।….. पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए आवश्यक दस्तावेज बताइये?

आवेदक के पास उनका आधार कार्ड होना चाहिए | इसके साथ ही आपको जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा नंबर खसरा नंबर देख कर भरें | आपको फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय आदि पता होना चाहिए पास बैंक की पासबुक की कॉपी भी होनी चाहिए..!

Leave a Comment