Google Mera Naam Kya Hai: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी गूगल से अपना नाम पूछ रहे है और आप ये चाहते हैं की गूगल आपको अपना नाम बता दे तो, आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हैं क्यूंकि आज के इस आर्टिक्ल में, मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों, आज के समय में गूगल के पास लगभग हमारे सभी सवालो का जवाब हैं। हम जो कुछ भी गूगल से पूछते हैं गूगल हमे फटाक से उसका जवाब दे देता हैं। (Google Mera Naam Kya Hai)और इतना ही नहीं गूगल आज के समय में एक अच्छा-खासा मनोरंजन का साधन बन गया है। अगर आप गूगल में कुछ टाइप करके सर्च नहीं कर सकते तो आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना चाहिए। क्यूंकि इससे आपको सीधा जवाब मिल सकता हैं। यहाँ तक की गूगल आपको आपका नाम भी बता सकता हैं।
गूगल को हमारे बारे में बहुत कुछ पता होता है जैसे- आपका नाम क्या हैं? आप गूगल पर क्या सर्च करते हैं? आप कहाँ रहते हैं? आपकी उम्र क्या हैं? आपका जन्मदिन कब हैं? और भी बहुत कुछ। तो आइये दोस्तों, जानते हैं की कैसे गूगल आपको अपना नाम बताएगा।
Contents
- 1 Google Mera Naam Kya Hai?
- 2 Google Mera Naam Kya Hai – गूगल आपका नाम कैसे बताएगा?
- 3 Google Assistant App को कैसे Enable करे ?
- 4 Watch This Tutorial Video
- 5 Google Assistant के फीचर्स क्या हैं?
- 6 Google Assistant को कैसे enable करे?
- 7 Google से हम क्या-क्या पूछ सकते हैं?
- 8 गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे?
- 9 गूगल असिस्टेंट की मदद से call कैसे करे?
- 10 Google Assistant की आवाज़ कैसे बदले?
- 11 Google Voice Assistant में किसकी आवाज़ हैं?
Google Mera Naam Kya Hai?
गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको Google Voice Assistant का इस्तेमाल करना होगा। दोस्तों,(Google Mera Naam Kya Hai) ये गूगल का एक काफी एडवांस फीचर हैं जिसकी मदद से आप गूगल से कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं। आप उसे जो चाहे वो बता सकते हैं और पूछ सकते हैं। आइये पता करते हैं की गूगल से अपना नाम कैसे सुने?
Google Voice Assistant से अपना नाम जानने के लिए आपको Google Voice Assistant खोलकर माइक पर क्लिक करना होगा और बोलना होगा की “मेरा नाम क्या हैं” या फिर आप कीबोर्ड की मदद से टाइप भी कर सकते हैं। (Google Mera Naam Kya Hai)फिर गूगल आपको अपना नाम बता देगी। जैसा की मेने गूगल से अपना नाम पूछा तो गूगल ने जवाब दिया “Apka Naam Laxman Hai”।
आपको बता दूँ की यदि आप गूगल से आप नाम पूछते हैं तो Google आपको Google Account के हिसाब से आपका नाम बताती हैं। (Google Mera Naam Kya Hai)यदि आप चाहे तो उसे कोई दूसरा नाम भी बता सकते हैं। Google आपके नाम को Nick Name के रूप में सेव कर लेता हैं।
Google Mera Naam Kya Hai – गूगल आपका नाम कैसे बताएगा?
यदि आप भी गूगल से आप नाम बुलवाना चाहते हैं तो आपको इन steps को फॉलो करना होगा :
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Voice Assistant को Activate करना होगा।
- Activate करने के बाद आपको “Ok Google” या “Hey Google” बोलना होगा।
- अब आपको गूगल से अपना नाम पूछना होगा। इसके बाद गूगल आपके Google Account के अनुसार आपको अपना नाम बताएगी।
- यदि आप आप नाम बदलना चाहते हैं तो आपको कहना होगा – मेरा नाम बदल दो
- इसके बाद Google आपसे पूछेगा OK, मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ? इसके बाद आपको अपना नया नाम बताना है (Google Mera Naam Kya Hai)जैसे मेने बताया Laxman Singh। इसके बाद Google का जवाब आएगा आप चाहते हैं की मैं आपको Laxman Singh कहकर बुलाऊँ, क्या ये सही हैं?
- अब आपको बोलना हैं ठीक हैं। फिर गूगल का जवाब आएगा – अब से मैं आपको Laxman Singh कहकर बुलाऊंगी।
- इसके अलावा और भी 2 options आते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Google Assistant App को कैसे Enable करे ?
दोस्तों,(Google Mera Naam Kya Hai) यदि आपके फ़ोन में Android Version 7 या इससे ऊपर का Version हैं तो आपके फ़ोन में पहले से ही Googl Voice Assistant होगा। यदि नहीं हैं तो आप इन steps को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले अप्पको Google App को ओपन कर लेना हैं यदि नहीं हैं तो Playstore से download कर लेना हैं।
- इसे Open करने के बाद आप Right वाले Option पर click करना हैं।
- इसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Google Assistant के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको Voice Match के ऑप्शन option पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है। अब आपको 3 बार Ok Google या Hey Googl बोलना होगा।
- ये सब करने के बाद आपके फ़ोन में Googl Voic Assistant चालू हो जायेगा।
Watch This Tutorial Video
ये भी पढ़े: Rastriya Parivarik Labh Yojana
Google Assistant से सम्बंधित कुछ सवाल और Google से पूछे जाने वाले कुछ अन्य सवाल :
Google Assistant के फीचर्स क्या हैं?

1- Google Assistant से आप कोई चुटकला या शायरी सुन सकते हैं।
2- इसकी मदद से आप अपना नाम पुछलकते हैं।
3-Google Assistant की मदद से आप किसी को कॉल या मैसेज कर सकते हैं।
Google Assistant को कैसे enable करे?
-सबसे पहले अप्पको Google App को ओपन कर लेना हैं यदि नहीं हैं तो Playstore से download कर लेना हैं।
-इसे Open करने के बाद आप Right वाले Option पर click करना हैं।
-इसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना हैं।
-अब आपको Google Assistant के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
-फिर आपको Voice Match के ऑप्शन option पर क्लिक करना हैं।
-इसके बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है। अब आपको 3 बार -Ok Google या Hey Googl बोलना होगा।
-ये सब करने के बाद आपके फ़ोन में Googl Voic Assistant चालू हो -जायेगा।
Google से हम क्या-क्या पूछ सकते हैं?
Google से हम बहुत से सवाल पूछ सकते हैं जैसे:
गूगल से हम अपना राशिफल पूछ सकते हैं।
गूगल voice assistant की मदद से हम किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की मदद से हम किसी को भी मैसेज कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की मदद से हम news जान सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे?
गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने के लिए आपको पहले अपने Devices(Smartphone, Smart Speaker, Google Product Etc) में गूगल असिस्टेंट को enable करना होगा। इसके बाद आपको Voice Command (Ok Google / Hey Google) देनी होगी। इसके बाद गूगल असिस्टेंट active हो जायेगा और अब आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की मदद से call कैसे करे?
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी को भी call कर सकते हैं, बस उसका नंबर आपके फ़ोन में सेव होना चाहिए। Call करने के लिए आपको “google call name” में name की जगह उस व्यक्ति का नाम बोलना होगा जिसे आपको कॉल करना है। जैसे मुझे Abhishek को कॉल करना हैं तो मैं बोलूंगा “google call Abhishek”। इसके बाद गूगल अभिषेकको कॉल लगा देगा।
Google Assistant की आवाज़ कैसे बदले?
Google Assistant की आवाज़ बदलने के लिए आप ये कर सकते हैं :
सबसे पहले आपको अपने phone में Google app को खोलना होगा।
फिर आपको अपनी profile पर क्लिक करके Assistant setting पर आना होगा।
अब आपको Assistant Voice पर क्लिक करना होगा।
अब आप लिस्ट में से कोई भी Voice चुन सकते हैं।
Google Voice Assistant में किसकी आवाज़ हैं?
Google Voice Assistant को जब launch किया गया था तब उसमे एक American woman Kiki Baessell की आवाज़ थी लेकिन 2016 से अब तक Google Voice Assistant में Antonia Flynn की आवाज़ का इस्तेमाल हो रहा हैं।