Passport Renewal: All Documents Required For Passport Renewal 2023

पासपोर्ट नवीनीकरण के बारे में जानें – नवीनीकरण के कारण, आवश्यक दस्तावेज़, शुल्क, और ऑनलाइन और व्यक्तिगत पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका।

Passport Renewal: पासपोर्ट एक बहुत जरूरी दस्तावेज है अगर आप विदेश में नौकरी करते है या घूमने जाना चाहते है। अगर आप अकेले घूमने या फिर अपनी फॅमिली के साथ छुट्टिया मानाने विदेश जा रहे है तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

पासपोर्ट के बगैर आप किसी भी काम के लिए विदेश नहीं जा सकते। अचानक किसी भी काम के लिए आपको विदेश जाना पड़ सकता है जैसे की कोई मेडिकल इमरजेंसी या फिर कोई और जरूरी आ सकता है। (Passport Renewal) इसलिए आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है।

Documents Required For Passport Renewal

जैसा की आपको ज्ञात है इंडियन पासपोर्ट की वैलदित्य सिर्फ 10 साल तक ही रहती है। फिर आपको इससे Renew करवाना पड़ता है। पासपोर्ट की Issue Date और Date of Expiry लिखी होती है। इंडियन पासपोर्ट की डायरी 30 से 60 Pages की होती है। 

(Passport Renewal) भारत का कोई भी नागरिक इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। भारत के 3 तरह के पासपोर्ट बनाये जाते है और इन सबके लिए भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकता है। तीन प्रकार के पासपोर्ट इस प्रकार है –

  • Regular Passport
  • Diplomatic Passport
  • Official Passport

पासपोर्ट सिर्फ विदेश जाने के लिए ही नहीं बल्कि कई और कामो में भी काम आता है। जैसे की अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए , अपनी उम्र और एड्रेस प्रमाणित करने के लिए काम आता है। 

(Passport Renewal) इस आर्टिकल के जरिये हम आपको पासपोर्ट Renew कैसे करवाते है उसकी पूरी जानकारी देंगे। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना पासपोर्ट Renew करवाए।

अगर आपके पास पासपोर्ट है तो आपको यह डेक लेना चाहिए की आपका पासपोर्ट वैलिड है की नहीं या expire तो नहीं हो गया हो। अपना पासपोर्ट Renew जरूर करवा लेना चाहिए अन्यथा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 

अगर आपका पासपोर्ट Expire हो गया है तो आप Passport Seva Portal से Renew करवा सकते है। Passport Seva Portal की मदत से आप जो चाहे अपने पासपोर्ट में बदलाव कर सकते है घर बैठे ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से।

Passport Renewal Ke Liye Kya Kya Document Chahiye?

Passport Renewal Ke Liye Kya Kya Document Chahiye?

पासपोर्ट नवीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • मौजूदा पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ के फोटो 2 कॉपी
  • पता प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या बिजली/टेलीफोन बिल
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • यदि नाम में बदलाव हुआ हो तो उसका दस्तावेज़
  • पासपोर्ट आवेदन फॉर्म
  • आवेदन शुल्क

इन सभी दस्तावेज़ों की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी लेकर जानी होती है। मूल दस्तावेज़ भी साथ ले जाने चाहिए। पासपोर्ट का नवीकरण कराने की प्रक्रिया आसान है अगर आप सभी ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखते हैं।

Documents Required For Renew Of Passport

  • आपका पुराना Original पासपोर्ट
  • पासपोर्ट की आगे के 2 pages और लास्ट के 2 pages की Self-attested copies
  • Self-attested copy of the page of ऑब्जरवेशन, अगर है तो, जो की पासपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इशू किया गया हो।
  • Self-attested copy of the ECR/ Non-ECR page.
  • Proof of documents that eliminate the cause, if any, of issuance of Short Validity Passport (SVP).
  • Self-attested copy of the validity extension page, if any, of the Short Validity Passport (SVP).

Passport Renewal Process- Renew Passport

अगर आपका पासपोर्ट एक्सपिरे हो गया है तो उसे Renew करवाना बहुत जरूरी हो जाता है। पासपोर्ट सेवा केंद्र आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करता है। 

(Passport Renewal) पासपोर्ट Renew करना अब बेहत ही आसान हो गया है अब आप घर बैठे कुछ ही देर में अपने पासपोर्ट को Renew करवा सकते है। ऑनलाइन Renewal प्रोसेस निचे स्टेप बी स्टेप बताया गया है।

Renew Passport Online

अगर आप ऑनलाइन अपना पासपोर्ट Renew करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा। (passport for renewal) अपने आप को रजिस्टर करने के बाद निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।

Passport Registration Process- पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइटपर जाना है।
  • फिर आपको New Registration का option दिखाई देगा।
  • New registration पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा।
  • फिर आपको अपना Passport Office सेलेक्ट करना है।
  • आपको अपना User ID और Password डालना है।
  • सिक्योरिटी के लिए आपको Hint Question सेलेक्ट करना है।
  • सभी डिटेल्स सही तरीके से भरे और रजिस्टर बटन पर क्लिक करे।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर एक confirmation mail आएगा। आपको अपना मेल खोलना है और आपको मेल में एक लिंक मिलेगा लिंक पर क्लिक करे। आपकी ID कन्फर्म हो जाएगी।
  • फिर आपके सामने मैसेज आ जायेगा “Your account has been activated successfully”.

Passport Renewal Application Process- Passport Renew के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • अब आप Passport Renew या नए पासपोर्ट के लिए online अप्लाई कर सकते है।
  • इसके लिए आपको Username और Password की मदद से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको ऑप्शन दिखाई देगा “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport “
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने कुछ Options आ जायेंगे।
  • आपको “Click here to fill the Application form online” पर क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना स्थायी पता, अपनी पत्नी/पति का नाम ,और बाकी जरूरी डिटेल्स भरनी है। इसके अलावा आपको 2 लोगो के reference देने होंगे पुलिस वेरिफिकेशन के लिए। फिर आपको validate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फॉर्म को सेव करना होगा।
  • फिर यह saved फाइल आपको उसी पेज पर अपलोड करनी है, जहा से आपने डाउनलोड की है। ऐसा करने से आपकी डिटेल्स स्वतः ही एप्लीकेशन फॉर्म में भर जाएगी। और लास्ट में अपनी सभी details को चेक कर लेना है ताकि कोई form में कोई भी mistake ना हो।
  • फॉर्म जमा करने से पहले आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को देख ले। क्योंकि इन जानकारियों को बाद में नहीं बदला जा सकता है, और यदि कोई गलती रह जाती हैं, तो आपको फिर से शुरू करना पड़ेगा।
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए सेव्ड/सब्मिट एप्लिकेशन को देखने के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल टैब पर क्लिक करके आप अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।(Passport Renewal) फिर, आपको एक उपलब्ध टाइम स्लॉट का चयन करना होगा जो की आपके लिए सुविधाजनक हो। एक बार इसकी पुष्टि हो जाने के बाद, पासपोर्ट कार्यालय में में जाना होगा। जिसे आपने निर्धारित समय पर चुना था।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र में बुकिंग की नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है ।
  • भुगतान के किसी भी स्वीकृत तरीके से आप online भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें।
  • यदि इंटरनेट बैंकिंग आपके लिए सुलभ नहीं है, जिसमें डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं, तो आप ऑफ़लाइन चालान प्रिंट कर सकते हैं और भुगतान किसी भी SBI शाखा में कर सकते हैं। भुगतान सत्यापित करने के लिए बैंक को 2 दिन तक का समय लग सकता है।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, प्रिंट एप्लीकेशन रिसीप्ट Button पर क्लिक करें । इस रसीद में एप्लिकेशन संख्या के साथ सभी आवश्यक विवरण शामिल होंगे।
  • नियुक्ति निर्धारित होने के बाद, व्यक्ति को निर्धारित तिथि और समय पर पासपोर्ट कार्यालय जाना चाहिए। पासपोर्ट सेवा केंद्र या पासपोर्ट कार्यालय का दौरा करते समय एक SMS के रूप में उन्हें नियुक्ति के प्रमाण के रूप में प्राप्त हो जाएगा।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र द्वारा, आपको एक विशिष्ट समूह संख्या आवंटित की जाती है। आवेदन पत्र पर रजिस्ट्रेशन संख्या का उल्लेख किया जाता है।

क्या Passport रजिस्ट्रेशन फ्री हैं?

जी हाँ, Passport रजिस्ट्रेशन भारत में बिलकुल फ्री हैं। अगर आप किसी प्रोफेशनल से ये काम करवाते हैं तो आपको पैसे देने पड़ेंगे।

Passport की Validity कितने समय की होती हैं?

पासपोर्ट की वैधता Assistant Passport Officer/RPO के द्वारा निर्धारित की जाती हैं। Renew करने के बाद पासपोर्ट 10 साल तक वैध रहता हैं।

You Can Also Read Other Articles,

Leave a Comment