Aadhar Card Download Video: आधार कार्ड नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार की आवश्यकता रहती है। आधार कार्ड किसी के पते और पहचान पत्र का प्रमाण है। आधार कार्ड 12 डिजिट का होता है।
Contents
- 1 Aadhar Card Download Video
- 2 आधार नंबर द्वारा Aadhar Card डाउनलोड करें- Aadhar Card Download Video
- 3 Download Aadhar Card by Aadhaar Number
- 4 वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका-
- 5 How To Download Aadhaar Through Virtual ID (VID)
- 6 How To Download Aadhar Card By Name And Date Of Birth
- 7 डिजिटल लॉकर E-Aadhar कैसे डाउनलोड करें- How to download Digital Locker e-Aadhar
- 8 How To Download Masked Aadhaar
- 9 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करें
- 10 उमंग APP द्वारा E-Aadhar डाउनलोड करें-
- 11 Download E-Aadhaar Card Using Enrollment ID- एनरॉलमेंन्ट ID से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- 12 मोबाइल पर आधार नम्बर कैसे प्राप्त करें- How To Get Aadhaar Number On Mobile
- 13 आधार कार्ड पात्रता-Aadhaar Card Eligibility
- 14 आधार नंबर द्वारा Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें ?
- 15 उमंग APP द्वारा E-Aadhar डाउनलोड कैसे करें ?
- 16 आधार कार्ड पात्रता-?
Aadhar Card Download Video
यदि कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र (Aadhaar Center) या बैंक/ पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए Enroll कराकर Enrollment ID, Virtual ID या UIDAI द्वारा दिए गए आधार नंबर (Aadhar Number) का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकता है। नंबर जारी होने के बाद, व्यक्ति कई तरीकों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। Check Aadhar Card Online, Aadhar Card Download 2022, Aadhar Card Download Video.
आधार नंबर द्वारा Aadhar Card डाउनलोड करें- Aadhar Card Download Video
Download Aadhar Card by Aadhaar Number
- सबसे पहले आपको OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा।
- इसे बाद आपको “Get Aadhar” के सेक्शन में जाकर “Download Aadhar” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। आपको इसमें फिर से “Download Aadhar” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर और captcha code डालकर “Send OTP पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको OTP डालना होगा।
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें
वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका-
How To Download Aadhaar Through Virtual ID (VID)
- सबसे पहले आपको UIDAI ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर Download Aadhar पर क्लिक करना होगा।
- I HAVE सेक्शन में से “VID” विकल्प को चुनना होगा।
- अपनी वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें।
- OTP के लिए SEND OTP पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा, आप प्रमाणिकता के लिए TOTP विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा।
- फिर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) पासवर्ड डालकर इसमें जा सकते हैं।
- PDF डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो है, CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मवर्ष।
How To Download Aadhar Card By Name And Date Of Birth
- यदि आपका EID या आधार नंबर गुम हो गया तो फिर से पाने के लिए (https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid) आधार की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें।
- फिर आपको ” Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है।
- एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर (Aadhar Enrollment Number) मिल जाए , तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं।
- फिर आपको “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें।
- आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें (एक फोटों जिसमें आपको कई तस्वीरों को सेलेक्ट करना होगा)।
- “One Time Password” पर क्लिक करें।
- आपको OTP मिलेगा। उसे डालें और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें।
डिजिटल लॉकर E-Aadhar कैसे डाउनलोड करें- How to download Digital Locker e-Aadhar
- सबसे पहले आपको Digilocker की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा।
- फिर आपको लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद Sign इन पर क्लिक करे।
- फिर 12 डिजिट का आधार नंबर डाले।
- ‘Verify’ पर क्लिक कर ‘OTP’ प्राप्त करें।
- जो OTP आएगा उसको डाले।
- फिर verify OTP पर क्लिक करे।
- जारी दस्तावेज का पेज आएगा। फिर ‘Save’ आइकन का इस्तेमाल कर ‘e-Adhaar’ डाउनलोड करें
How To Download Masked Aadhaar
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा
- फिर Enter Your Personal Details के सेक्शन में आधार वीआईडी या एनरोलमेंट नंबर को चुनना होगा।
- Select Your Preference सेक्शन में Masked Aadhaar पर क्लिक करना होगा और फिर अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- UIDAI के साथ अपने रेजिस्ट्रेड नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए REQUEST OTP पर क्लिक करना होगा।
- UIDAI द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रयोग करने के लिए ‘I Agree’ पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘I Confirm’ पर क्लिक करें।
- मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP डाले और ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
Check this also:- Download Aadhar In 2 Min
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करें
- अपने आधार नम्बर के साथ अपने नज़दीकी Aadhar Kendra पर जाएं।
- साथ ही पैन कार्ड और पहचान पत्र भी साथ रखें।
- अपने बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगूठे का निशान, रैटीना स्कैन आदि प्रदान करें।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिंट मिल जाएगा। प्रिंट पेपर के लिए आपको 50 रुपए और PVC वर्जन के लिए 100 रुपए देने होंग।
उमंग APP द्वारा E-Aadhar डाउनलोड करें-
- सबसे पहले आपको UMANG APP डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद ALL SERVICE TAB में आधार कार्ड पर क्लिक करे।
- View Aadhaar Card From Digi Locker पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपने Digi Locker अकाउंट या आधार कार्ड नम्बर के साथ लॉग-इन करें।
- अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को डाले।
- Verify OTP पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर के अपना आधार डाउनलोड कर सकते है।
Download E-Aadhaar Card Using Enrollment ID- एनरॉलमेंन्ट ID से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको OFFICIAL WEBSITE पर www.uidai.gov.in जाना होगा
- फिर आपको ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आप OFFICIAL WEBSITE पर पहुंचेंगे।
- 14 डिजिट का Enrollment ID Number और 14 डिजिट के समय और तारिख के नंबर डालें।
- इसके बाद अपना पूरा PIN Code, Image Captcha कोड डालें।
- OTP के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
- “Confirm” बटन पर क्लिक करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा।
- OTP डालें और “Download Aadhaar” पर क्लिक करें।
मोबाइल पर आधार नम्बर कैसे प्राप्त करें- How To Get Aadhaar Number On Mobile
- सबसे पहले आपको OFFCIAL WEBSITE पर जाना होगा।
- फिर आपको 14 Digit की Enrollment ID और साथ ही एनरोलमेंट का समय और तारिख डालनी होगी। ये जानकारी आपकी एनरोलमेंट Slip पर मौजूद होती है।
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड Mobile Number और सिक्योरिटी कोड डालें।
- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 Digit का OTP प्राप्त होगाOTP’ डालें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना आधार नम्बर प्राप्त हो जाएगा।
आधार कार्ड पात्रता-Aadhaar Card Eligibility
- UIDAI आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजता है।
- यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप आपने आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है।
- इसलिए आप बिना OTP के भी आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
- आप जितनी बार चाहे उतनी बार ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
- ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, आपको उसे प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होगा।
- आप ई-आधार आपने मूल आधार कार्ड की जगह कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं।
यह सब कुछ आज आपने इस लेख के जरिये जाना है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा। अगर आपको इस लेख में कुछ समझ नहीं आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे इस लेख को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,इत्यादि तक शेयर करना न भूले। मैं KAVITA KHANWANI आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूँ | कि आपने हमारे लेख को पूरा पढ़ा । और आपने अपना कीमती समय इसे पढ़ने में लगाया। एक बार फिर से दिल से धन्यावद !
आधार नंबर द्वारा Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें ?

Step-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ जाना होगा।
Step-2: Download Aadhar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा। Step-3: फिर आपको I HAVE सेक्शन से आधार विकल्प पर चुनना होगा। Step-4: 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनना होगा। Step-5: फिर कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें Step-6: फिर आपको OTP डालना होगा। Step-7: ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें
उमंग APP द्वारा E-Aadhar डाउनलोड कैसे करें ?

Step-1: सबसे पहले आपको UMANG APP डाउनलोड करना होगा। Step-2: उसके बाद ALL SERVICE TAB में आधार कार्ड पर क्लिक करे। Step-3: View Aadhaar Card From Digi Locker पर क्लिक करे। Step-4: इसके बाद अपने Digi Locker अकाउंट या आधार कार्ड नम्बर के साथ लॉग-इन करें। Step-5: अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को डाले। Step-6: Verify OTP पर क्लिक करना होगा। Step-7: इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर के अपना आधार डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड पात्रता-?

UIDAI आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजता है। यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप आपने आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसलिए आप बिना OTP के भी आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।